Inspirational Stories

Motivational Speech In Hindi  आपके पास अपने जीवन के ब्लैक बोर्ड को अपनी मनचाही चीज से भरने का अवसर हमेशा मौजूद होता है


=<img.src ="motivation-1.jpg "alt ''motivational speech in hindi "/>
Motivational Speech in Hindi


आपको जो इकलौता काम करना है वह है इस समय अच्छा महसूस करना आप अपनी आंतरिक शक्तियों का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतनी ही ज्यादा शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे !


(1) आशावादी सोच वाले आदमी के लिए नजरिया कामयाबी की सीढ़ी बन जाता है !दूसरा निराशावादी सोच के आदमी के लिए रोड़ा बन जाती है अगर हमारा नजरिया नकरात्मक है तो हम को ऊपर उठने में परेशानी होगी ,और हमें सीमित कामयाबी मिलेगी ! 
(२)हमें सकारात्मक नजरिया विकसित करने के लिए हमको थोड़ा तनाव झेल ना पड़े बदले की वजह से अनिश्चितता सी महसूस हो पर हमें इसका लाभ मिलेगा निराशावादी जब उन्हें कुछ अच्छा लगता है तो वह यह सोच कर ना kush ho जाते हैं हमारा नजरिया सुधारने वाला होना चाहिए ना कि सजा देने वाला

(3) हम जब दूसरे व्यक्ति के प्रति ख्याल रखने वाला नजरिया दिखलाते हैं तो वह व्यक्ति खुद को महत्वपूर्ण समझता है !

जब वह महत्वपूर्ण महसूस करता है तो क्या होता है उसका हौसला बढ़ जाता है और वह हमारी बातें सुनने के लिए और भी अच्छी तरह तैयार होता है बिना उत्साह के कभी कोई बडा काम नहीं होता है !

दूसरों का ख्याल रखें क्योंकि स्वार्थी होने की कीमत चुकानी पड़ती है दूसरे की भावनाओं के प्रति संवेदनशील बने
(4) जब एक व्यक्ति माफ करने से इंकार कर देता है तो वह उन सभी दरवाजे को बंद कर देता है जिन्हें खोलने की किसी दिन जरूरत पड़ सकती है एक अच्छा इंसान बनने से ज्यादा संतोष दूसरों का ख्याल रखने में मिलता है इससे हमारी ख्याति अपने आप बढ़ जाती है तो हम भी सफल हो जाएंगे मूल्यवान लक्ष्य की लगातार प्राप्ति का नाम ही सफलता है निरंतर प्रोग्रेस का अर्थ है की सफलता लक्ष नहीं है बल्कि एक सफर है

(5) किसी भी रिश्ते में व्यवहार कुशल का भी काफी महत्व है व्यवहारी कुशल होने का मतलब है
किसी व्यक्ति को नाराज़ किए बगैर अपनी बात कह देने की काबिलियत है दयालुता की भावना इंसान में अच्छी अनुभूति पैदा करती है जिसे बहरे सुन सकते हैं और अंधे देख सकते हैं !

(6) शिष्टाचार का मतलब दूसरों का ख्याल रखना यह उन दरवाजों को खोल देता है जिन्हें खोलना मुश्किल है शिष्टाचार हमारे नेतिक व्यवहार की एक शाखा है इस पर खर्च ज्यादा नहीं होता लेकिन इस से हासिल बहुत कुछ होता है !

(7) बाधाओं को दूर करके आगे बढ़ने वाले लोग उन लोगों की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं जिन्हें कभी उनका सामना ही नहीं किया अधिकतर लोग ठीक उस समय हार मान लेते हैं
जब सफलता उन्हें मिलने ही वाली होती है ! विजय रेखा बस एक ही कदम की दूरी पर है तभी वह कोशिश करना बंद कर देते हैं जबकि उस समय जीत का निशान उनसे केवल 1 फुट के फासले पर ही होता है !


(8) अगर आप सफल होना चाहते हैं तो उन कामों को करने की आदत डालिए जीने असफल लोग करना नहीं चाहते सफलता अपने निशान छोड़ जाती है यदि हम सफल लोगों के गुणों की पहचान कर अपना लें !
(9) जो सफलता आत्म संतुष्टि ना देव्या खोकली हे अपनी जिंदगी भर भी है उसूल लागू कीजिए जिंदगी में कोई भी कीमती चीज संघर्ष के बिना नहीं मिलती है तो सर्जन के हर क्षेत्र में मानवता की सच्ची भावना का अनुभव करेंगे वह काम करें जिससे आपको खुशी मिलती है अगर आप नहीं जानते हैं कि आपको किस चीज से खुशी मिलती है !

तो पूछे मेरी खुशी क्या है जब आप अपनी खुशी के प्रति समर्पित हो जाते हैं तो आप एक खुशनुमा चीजों बाढ़ को अपनी और आकर्षित करेंगे क्योंकि आप खुशी का संचार कर रहे हैं !
अब आप रहस्य के ज्ञान को सीख चुके हैं इसका क्या करना है यह आप पर है आप का चुनाव जो भी हो सही होगा अब ब्रह्मांड की सारी शक्तियां आपके पास है !


अपना नजरिया जैसा होगा वैसा जीवन होगा इसीलिए नजरिया बेहतर रखने की जरूरत है हमारा नजरिया ठीक होता है तो हमें महसूस होता है कि हम Hero के खेत में हीरों से भरी जमीन पर चल रहे हैं

  जो व्यक्ति अपने mind को जीवन के पहलू  पर केन्द्रित रखता है  !

अगर आपको भविष्य में दुर्भाग्य के सिवा कुछ नहीं दिखता है तो आप दुर्भाग्य के लिये प्रार्थना कर रहे है ! और निश्चित रूप से आपको यही मिलता है !



अगर आप अपने अतीत की मुश्किलों पर ध्यान केन्द्रित करते है तो आप बर्तमान में अपने लिए ज्यादा  मुश्किल परिस्थिति उत्पन कर रहे है इसे छोड़ दे चाहे यह जो भी हो इसमे आपका ही फायदा है अगर आप किसी से दुवेष रखते है ! या किसी पुराणी घटना के लिए किसी को दोष देते है तो आप सिर्फ अपना नुकसान करते है जिसके आप हक़दार है !

जब आप सचेतन रूप से से अपनी मनचाही चीजो पर dhyan  केन्द्रित करते है जब आप अच्छी भावनाए भेजते है तो  और ऐसा करते हो जादू की छड़ी घूम जाएगी !

आप अपनी तकदीर के निर्माता है आप लेखक है और अपनी कहानी खुद लिखते कलम आपके हाथ में है और परिणाम बही है जिसे आप चुनते है आपके लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है की बुरा महसूस करते समय दिमाग में अच्छे विचार रखना असंभव है !
यह बात तो नियम के खिलाफ होगी क्योंकि आपके विचार से ही आपकी भावनाओं को उत्पन्न करते हैं !
अगर आप बुरा महसूस करते हैं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि आप ऐसे विचार सोच रहे हैं जो आपको बुरा महसूस करा रहे आपके विचार आपकी फ्रीक्वेंसी क्या करते हैं और आपकी भावना आपको तत्काल बता देती है कि आप किस फिक्वेंसी पर है जब आप बुरा महसूस करते हैं !

तो इसका मतलब यह है कि आप बुरी चीजों को आकर्षित करने की प्रेगनेंसी पर है आकर्षण का नियम हमेशा प्रतिक्रिया करेगा और बुरी चीजों की ज्यादा तस्वीरें आपके जीवन में लाएगा जिससे आप बुरा महसूस करेंगे जब आप बुरा महसूस करते हैं !

और अपने विचारों को बदलने बेहतर महसूस करने की कोई कोशिश नहीं करते हैं तो आप दरअसल कह रहे हैं मेरे जीवन में ऐसी और ज्यादा प्रस्तुतियां लाओ जिनसे मुझे बुरा महसूस हो उन्हें लाओ
और नया पुराने

,