द्रढ़ निश्चय की गाथा 


Hindi Kahaniyan उस व्यक्ति के लिए हैं जो असफलता से डरे  असफल हो जाये उसके लिए Best tips हैं
दोस्तों सफलता एक पड़ाव हैं कभी भी अ सकती हैं इसके लिए हमको लगा रहना पड़ेगा !कोशिश करते रहना पड़ेगा ! जीवन में कभी भी बदलाव अ सकता हैं !
=<img.src =" story -1.jpg " alt " motivational story in hindi "/>
Motivational story in  Hindi

   


 
एक युवक अर्थ शास्त्र मे  m,a करने के बाद नोकरी हेतु प्रयास कर रहा  था की अचानक एक दिन दुर्घटना मे बाई पेर मे चोट लग गई !

Docter  को दिखाया तो पता चला की उसकी टांग की हडडी टूट गई हैं उसे तीन माह का प्लास्टर लगा  वह बहुत निराश हुआ ओर स्वं  को बहुत दुर्भाग्य शाली समझने लगा उसके father बहुत समझदार व्यक्ति थे !


 उन्होने कहा की कोई बात नहीं सब ठीक  हो जाएगा क्या पता इस दुर्घटना मे भी कोई भलाई छिपी हो ऐसा ही हुआ ठीक होने के बाद उसके पैर मे मोच आ गया उस युवक ने अपनी अपंगता का प्रमाण पत्र वनवा लिया थोड़े ही समय बाद यूनिवर्सिटी द्वारा अर्थ शास्त्र के लेक्चर्स के पद हेतु कुछ रिक्तियो की घोषणा की गई! 

वह युवक की  बहा  पर नोकरी  लग गई ! वह युवक यदि सामान्य अभ्यर्थी की तरह आवेदन करता तो उसका चयन  होना नामुमकिन था वह न तो इतना होशियार था ओर न m a मे उसके अंक इतने अच्छे थे  लेकिन इस दुर्घटना ने उसके जीवन की दिशा ही बदल दी !

चाहे कुछ भी हो व्यक्ति को आशा का दामन नहीं छोड़ना चाहिए

रात के अंधकार के बाद सुबह की किरण अवश्य आती हैं ?  Motivational  stories  in Hindi के लिए  पढ़ते रहिये

अपनी बुद्धि की धार तेज करे ,


एक धनी जमींदार ने एक लकड़ हारे को काम पर रखा पहले दिन लकड़ हारे ने तीन गट्ठर लकड़िया काटकर लाया

 दूसरे दिन बह लकड़ हारा कुछ कम लकड़ी लाया एक हफ्ते बाद वह दो गट्ठर लकड़िया काटकर ही लाया

इस तरह प्रतिदिन उसकी लकड़िया घटती जा रही थी एक दिन उस लकड़ हारे ने बात जमींद्दार को बताई |
जमींदार ने उससे पूछा की तुम लकड़िया जिस कुल्हाड़े से काटते हो उसे तुमने कब तेज किया

लकड़ हारे ने बताया की उसने तो कभी कुल्हाड़ी को तेज किया ही नहीं
ऐसा हमारे साथ भी होता हैं हम एक पटरी पर चलते जाते हैं  लेकिन अपनी बुद्दि को तेज नहीं करते  एवं धीरे धीरे पिछड्ते जाते हैं  अपने साधनो को तेज करो  ?

 ये कहानी हमे यह उपदेश देती हैं की हमे अपनी धार तेज करना चाहिए बस बात समझ मे आ गई |best hindi stories,


motivational stories  in Hindi  यदि आप में व्यवहार कुशलता नहीं हैं तो अडचनों का अंबार लग जाएगा आपकी अधिकांश ऊर्जा उनको दूर करने में व्यर्थ हो जाएगी !

जो व्यक्ति व्यवहार कुशल नहीं होते ,  उनका समय एवं शक्ति बहुत  सी ऐसी  अनावश्यक  उलझनों में व्यय  होता हैं !

जिनसे थोड़ी सी चतुराई से बचा जा सकता हैं  जीवन में सफलता के लिए जिस प्रकार अन्य तत्व आवश्यक हैं  उसी प्रकार  व्यवहार  कुशलता भी आवश्यक हैं !

व्यवहार कुशलता के द्वारा ही हम अपने संगी साथियो को अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए  प्रेरित कर सकते हैं  कहते हैं  अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता   ''  यह सच हैं  आपको जीवन में सफल होने के लिए संगी साथियो की  जरूरत पड़ती हैं!

 व्यवहार कुशलता  दुश्मन को भी दोस्त बना देती हैं  !

द्रढ़ निश्चय से की गई जिद  ,आपको हर स्थिति में विजय प्राप्त करने के लिए आपके अंदर विश्वास एवं बल प्रदान करेगी  ! बस एक बार आप विजय पथ पर चलना शुरू कर दे  आपकी राह में आने वाली हर बाधा स्वयं ही झुक जायेगी !
Hindi Kahaniyan

और नया पुराने

,