ये 13 motivational quetes है जो कई महान लोगो के अनुभव पर आधारित है ourcalture.in ने अपने लेख मे प्रकाशित किया है आपको यह quetes बहुत ही प्रेरक ओर आशावादी प्रतीत होंगे
(1) आत्मवल वह शक्ति है जिससे उजड़ी दुनिया मे प्रकाश लाया जा सकता है !
(2) आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयो की बजह दूसरों को मानना बंद कर दो तब आपको लगेगा की कठिनाईया समस्याएँ कुछ भी नहीं सारी समस्याएँ आप ही पेंदा करते हो
(3) आप हमेशा उस रास्ते पर चलने की कोशिश करो जिस रास्ते पर भीड़ अधिक न हो सफलता आपको जरूर मिलेगी
(4) इस दुनिया में असंभव बहुत कुछ है पर आप लगन से इमानदारी से पुरुषार्थ करते हो तो सब संभव है हम कुछ भी पा सकते हो
(5) हम अपने आत्मविश्वास और मेहनत लगन के बल से अपना लक्ष्य पर पहुच सकते है आत्मविश्वास मेहनत धेर्य हमारे पास नहीं है तो लक्ष्य पर नहीं पहुंच सकते है !
(6) पवित्रता सादगी सदाचार वह महान सद्गुण हैं जो जीवन मे आ जाए तो जीवन अनमोल वन जाए जिससे हम हर रास्ते को अनमोल बनाते जाए
(7)अपने सपनों को जिंदा रखे अगर आपके सपने की आग बुझ गई तो समझ लो आप जीते हुये मर गए !
(8) विजेता के लिए सपने देखना आवश्यक हैं ,लेकिन सपनों को हकीकत मे बदलना जीत के लिए परम आवश्यक हैं !
(9) अपने सपनों को नकारात्मक लोगो के साथ मत बाँटिए ओर न ही नकारात्मक विचारो को अपने सपनों के मध्य आने दे !
(10) लक्ष्य के अनरूप योजना बनाना एवं कार्य करना ,सकारात्मक एवं दूरदर्शिता पूर्ण सोच के साथ कामयाब होने का जज्बा लिए ,कठोर परिश्रम आपको सफलता की बुलन्दियो पर अवश्य पहुँचा देगा !
(11) लक्ष्य बनाने से आप अपनी ऊर्जा अपनी एकाग्रता अपनी पूरी छमता अपना जोश उसमे लगा देते हो इसलिए लक्ष्य होना चाहिए !
(12) सफलता एक लगातार जारी रहने वाली एक यात्रा हैं जिसमे यात्री आगे से आगे बढ़ता जाता है !थककर या सतुष्ट होकर बेठना नहीं है !
(13) हार मानकर बैठने का मतलब ,हमेशा के लिए टूट जाना या पराजित होना है !