कुछ महीने पहले एक महान प्रतिष्ठित कंपनी के मालिक का जन्म दिन था !
उसी समय किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति ने उनसे उनकी इतनी तेजी से progress का राज पूछा यानि एक प्रश्न किया !
Hindi kahaniyan |
उन्होने प्रश्न इसलिए किया की आप लोगो को भी तो पता चले की उन्होने इतनी तेजी से सफलता केसे पायी चुकि पहनावे बातचीत ओर आचरण से वह एक सीधे सादे व्यक्ति नजर आ रहे थे!
इसलिए मेरे मन में यह विचार आया की इस टेढ़े समाज में टेढ़ी दुनिया में एक सामान्य व्यक्ति इतनी तेजी से तरक्की केसै कर सकता हैं ?
मैने उनसे पूछा इतने कम समय में आपकी आसाधारण तरक्की का राज क्या हैं वह उपस्थित हजारो कर्म चारी यह प्रश्न सुनकर अपने मालिक के मुंह से वह राज जानने को आतुर थे !
प्रतिष्ठित कंपनी के मालिक धीरे से मुस्कुराये ओर मुझसे कहने लगे की आपको कहूँगा तो आपको तो साधारण सी लगेगी मैने उनसे फिर भी वताने का आग्रह किया !
प्रतिष्ठित कंपनी के मालिक धीरे से मुस्कुराये ओर मुझसे कहने लगे की आपको कहूँगा तो आपको तो साधारण सी लगेगी मैने उनसे फिर भी वताने का आग्रह किया !
उन्होने जबाब दिया मेंने
अपने जीवन में हमेशा अपने से बेहतर सफल एवं श्रेष्ठ लोगो की संगति की हैं
अपने से श्रेष्ठ लोगो के साथ रहना कठिन होता हैं!
क्योकि बहा आपकी बात को वजन नहीं मिलता फिर भी मैने श्रेष्ट लोगो की संगति की !क्योकि उनके साथ में हर रोज कुछ सीखकर निकलता था !
सुनने में तो यह बात साधारण सी लगती हैं लेकिन गंभीरता से सोचिए क्या आप दोस्ती करते हुए या किसी के साथ वक्त विताने के पूर्व यह सोचते हैं की व्यक्ति मुझसे श्रेष्ट हैं या नहीं ?
क्योकि बहा आपकी बात को वजन नहीं मिलता फिर भी मैने श्रेष्ट लोगो की संगति की !क्योकि उनके साथ में हर रोज कुछ सीखकर निकलता था !
सुनने में तो यह बात साधारण सी लगती हैं लेकिन गंभीरता से सोचिए क्या आप दोस्ती करते हुए या किसी के साथ वक्त विताने के पूर्व यह सोचते हैं की व्यक्ति मुझसे श्रेष्ट हैं या नहीं ?
क्या आप वाकई चुनकर दोस्त बनाते हैं या नहीं क्या आप जानते हैं यह व्यक्ति positive हैं या nigetive दोस्तो आप जैसे लोगो के साथ वक्त विताते हैं !
उससे आपके जीवन की ऊंचाई तय होती हैं आप अतीत में झाँककर देखेंगे तो ऐसे अनेक कार्य नजर आएंगे जो आप नहीं कर पाएं !
क्योकि आपको लोगो ने हतौत्साहित कर दिया था ! यदि आपने स्वं पर यकीन किया होता तो शायद आप बहुत ऊंचाई पर होते हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग रहते हैं !
जो हमारी new योजनाओ पर पानी फेरते रहते हैं ऐसे लोग जब बोलते हैं तब हमारे लिए मुश्किलों ओर संकट उत्पन करते रहते हैं ऐसे लोग घर मे भी हो सकते हैं !
उससे आपके जीवन की ऊंचाई तय होती हैं आप अतीत में झाँककर देखेंगे तो ऐसे अनेक कार्य नजर आएंगे जो आप नहीं कर पाएं !
क्योकि आपको लोगो ने हतौत्साहित कर दिया था ! यदि आपने स्वं पर यकीन किया होता तो शायद आप बहुत ऊंचाई पर होते हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग रहते हैं !
जो हमारी new योजनाओ पर पानी फेरते रहते हैं ऐसे लोग जब बोलते हैं तब हमारे लिए मुश्किलों ओर संकट उत्पन करते रहते हैं ऐसे लोग घर मे भी हो सकते हैं !
ओर बाहर भी ऐसे लोगो से हमेशा बचे रहना चाहिए ऐसे लोगो के साथ ज्यादा समय न गुजारे नहीं तो इनकी संगति आपके सपनों को उखाड़ फेकेंगी असमय खत्म कर देगी ?
याद रखे दूसरों के बारे में गलत सोचने से पहले यह प्रश्न आपको अपने से जरूर पूछे की हम किस श्रेणी के हैं
संगति के विषय में यह सत्य हैं की यदि आपको सफलता हासिल करनी हैं तो स्वं से श्रेष्ठ लोगो की संगति करे!
यदि आपको किसी क्षेत्र मे सफलता चाहिए तो उस क्षेत्र मे सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति की की संगति करे ?