प्रेरणा दायक सूत्र
Motivational Speech in hindi कृतज्ञता और धन्यवाद एक अनमोल उपहार हैं !
जिंदगी का कायाकल्प करने के लिए क्या कर सकते हैं ? सबसे पहली बात उन बस्तुओ की लिस्ट बनाए
जिंदगी का कायाकल्प करने के लिए क्या कर सकते हैं ? सबसे पहली बात उन बस्तुओ की लिस्ट बनाए
जिनके लिए आप धन्यवाद कहना चाहते हैं ! इससे आपकी उर्जा बदल जाती हैं और आपकी सोच बदल जाती हैं इस प्रयोग से पहले आपका पूरा ध्यान इस बात पर केन्द्रित था !
लेकिन इस प्रयोग को करने के बाद आप एक अलग दिशा में मुड जाते हो आप उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद से भर जाते हो जिनके बारे में आप अच्छा सोचते हो !
धन्यवाद या सुक्रिया कहना पुरे मस्तिष्क को ईश्वर की रचनात्मक उर्जाओ के करीबी संपर्क में लाती हैं !
अगर यह विचार आपके लिए नया हैं तो इस बारे में अच्छी तरह सोचे आप पाएंगे की यह सच हैं हम जिसके बारे में सोचते हैं और शुक्रगुजार होते हैं उससे उत्पन्न कर देते हैं
कृतज्ञता का अभ्यास मेरे लिए बहुत जबर्दस्त साबित हुआ हैं हर सुबह में उठता हूँ और कहता हूँ thank you फिर ब्रश करते समय और सुबह के काम निपटाते समय में उन चीजो को याद करता हूँ !
लेकिन इस प्रयोग को करने के बाद आप एक अलग दिशा में मुड जाते हो आप उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद से भर जाते हो जिनके बारे में आप अच्छा सोचते हो !
धन्यवाद या सुक्रिया कहना पुरे मस्तिष्क को ईश्वर की रचनात्मक उर्जाओ के करीबी संपर्क में लाती हैं !
अगर यह विचार आपके लिए नया हैं तो इस बारे में अच्छी तरह सोचे आप पाएंगे की यह सच हैं हम जिसके बारे में सोचते हैं और शुक्रगुजार होते हैं उससे उत्पन्न कर देते हैं
कृतज्ञता का अभ्यास मेरे लिए बहुत जबर्दस्त साबित हुआ हैं हर सुबह में उठता हूँ और कहता हूँ thank you फिर ब्रश करते समय और सुबह के काम निपटाते समय में उन चीजो को याद करता हूँ !
जिनके लिए में कृतज्ञ हूँ !
में तो इसे ब्रम्हाण्ड की और भेज रहा हूँ और कृतज्ञ की भावनाये महसूस कर रहा हूँ ! जिस दिन कृतज्ञता के सशक्त प्रयोग को अपनायाउस दिन को में भूल नहीं पायूँगा अगले दिन से में भी कृतज्ञता की प्रक्रिया पर विश्वास करने लगी !
हर सुबह में तब तक विस्तर नहीं छोडती हूँ ! जब तक की नए दिन और अपनी जिंदगी की सभी अच्छी चीजो के लिए कृतज्ञता की भावना महसूस न कर लू !
फिर जब में बिस्तर से उतरती हूँ तो पहला पैर जमीन पर रखते हुए कहती हूँ धन्यवाद और दूसरा पैर रखते हुए कहती हूँ धन्यवाद बात रूम तक जाते हर कदम के साथ में कहती हूँ !
सुक्रिया ''नहाते और जाते समय कहती हूँ धन्यवाद '' कहना और कृतज्ञता महसूस करना जा री रखती हूँ ! दिन भर में सेकड़ो बार धन्यवाद कह लेती हूँ !
यह काम करके में अपने दिन और उसमे शामिल घटनायो को शक्तिशाली डंग से आकार दे रही हूँ आप अपने जीवन के निर्माता हैं इसलिए अपने हर दिन का सकारात्मक निर्माण करने के बाद ही उसे शुरू करे !
फिर जब में बिस्तर से उतरती हूँ तो पहला पैर जमीन पर रखते हुए कहती हूँ धन्यवाद और दूसरा पैर रखते हुए कहती हूँ धन्यवाद बात रूम तक जाते हर कदम के साथ में कहती हूँ !
सुक्रिया ''नहाते और जाते समय कहती हूँ धन्यवाद '' कहना और कृतज्ञता महसूस करना जा री रखती हूँ ! दिन भर में सेकड़ो बार धन्यवाद कह लेती हूँ !
यह काम करके में अपने दिन और उसमे शामिल घटनायो को शक्तिशाली डंग से आकार दे रही हूँ आप अपने जीवन के निर्माता हैं इसलिए अपने हर दिन का सकारात्मक निर्माण करने के बाद ही उसे शुरू करे !
कृतज्ञता इतिहास के सभी महान लोगो की नसीहत का आधारभूत अंग रहा हैं !
अपनी जिंदगी की बाकी सारी चीजो को सही क्रम में रखने बाले कई लोग कृतज्ञता की कमी के कारण गरीब बने रहते हैं
याद रखे अगर आप अपने पास मौजूद चीजो के बारे में कृतज्ञ नहीं हैं तो आपके पास जायदा चीजे आना असंभव हैं !क्यों क्यूंकि आप धन्यवाद नहीं देने की अवस्था में जो भावनाए ओर विचार प्रेषित करते हैं !
वे सभी नकारात्मक होते हैं ये Nigetive भाव आपकी मनचाही चीजो को आप तक आने से रोकती हैं आप के पास इस समय जो भी है उसके लिए कृतज्ञ बने ! !
कृतज्ञता का देनिक अभ्यास बह नहर हैं जिसमे आपकी हर चीज आप तक आएगी !
कृतज्ञता का देनिक अभ्यास बह नहर हैं जिसमे आपकी हर चीज आप तक आएगी !
आपके सर्टिफिकेट में क्या लिखेंगे !
best motivational tips hindi अपने आप से पूछे क्या आप अपने काम की जगह पर १००% देते हैं समर्पित हैं !
आप अपने वरिष्टो को अपनी योग्यता से प्रभावित करना चाहते हैं या चाटुकारिता से प्रभावित करना चाहते हैं अपने से पूछे ?
अपने काम पे Focus करें
क्या आप अपने ऑफिस का समय अपने व्यक्तिगत फोन ,ईमेल चेटिंग या घरेलु कार्य गपसप आदि में लगाते हैं ?
यदि आपने ऊपर लिखे प्रश्नों के उत्तर पूरी ईमानदारी से स्वं को दिए तो आपके तरक्की के new रास्ते खुल जायेंगे जिस दिन आप स्वं को सर्टिफिकेट देने लग जायेंगे ! उस दिन से आपकी प्रतिस्पर्धा स्वं से रहेगी आप अन्य लोगो के सर्टिफिकेट से आजाद हो जायेंगे ?
पावर
थिंकर यु भी दुसरो के सर्टिफिकेट पर निर्भय नहीं रहते दुसरे हमारी योग्यता
या अयोग्यता का निर्णय क्यों ले दुसरे निर्णय क्यों ले की हम जिन्दगी में
क्या करे !
और क्या नहीं दुनिया में हजारो महान लोग हुए हैं जिन्हें अयोग्य कहा गया था लेकिन उनके कार्यो ने अयोग्यता के सर्टिफिकेट की धज्जिया उड़ा दी !
और क्या नहीं दुनिया में हजारो महान लोग हुए हैं जिन्हें अयोग्य कहा गया था लेकिन उनके कार्यो ने अयोग्यता के सर्टिफिकेट की धज्जिया उड़ा दी !
इस बात की क्या गारंटी हैं की जो आपको सर्टिफिकेट दे रहा हैं वह खुद सर्टिफिकेट देने की योग्यता रखता हैं इसलिए खुद को सर्टिफिकेट देना शुरु करे ?
१००%
समर्पण की सोच रखने बाले लोगो की संख्या कम हो रही हैं लोगो के ऑफिस के
घंटे तो तय हैं लेकिन उन घंटो में वास्तविक काम कितने घंटे होता हैं !
यह अनिच्छित हैं facebook twiter चाय कॉपी गपसप के बाद बचा हुआ समय ऑफिस के काम में लगाकर तरक्की की इच्छा रखना एक धोखा हैं !
यह अनिच्छित हैं facebook twiter चाय कॉपी गपसप के बाद बचा हुआ समय ऑफिस के काम में लगाकर तरक्की की इच्छा रखना एक धोखा हैं !
जब बोस या सीनियर सामने हो तो पूरा समर्पण दिखाना ,और जेसे ही वह वहा से हटे तो अधुरा समर्पण यह भी धोखा हैं सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती हैं जब युवा हर रोज ऑफिस के कीमती घंटे अन्य job side पर बिताते हैं और ज्यादा sellary की इच्छा रखते हैं ?
जब कोई व्यक्ति कामचोरी बहानेबाजी टाइम पास करके यह सोचता हैं की वह किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गया वह किसी और को नहीं वरन अपने को बेवकूफ बना रहा हैं !
जब कोई व्यक्ति कामचोरी बहानेबाजी टाइम पास करके यह सोचता हैं की वह किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गया वह किसी और को नहीं वरन अपने को बेवकूफ बना रहा हैं !
बन्धुयो आपका काम करने का कोई भी क्षेत्र हो चाहे जो भी हो उससे न्याय करे पूरी ईमानदारी वफादारी पूरी योग्यता समर्पण से अपना कार्य करे !
सोचो यदि हर दिन ख़त्म होने पर आप अपने आप को सर्टिफिकेट दे तो उसमे आप क्या लिखेंगे ?
क्या यह लिखेंगे
आलसी कामचोर बहानेबाज टाइम पास अयोग्य सीखने की योग्यता का अभाव गैर अनुशासित अविश्वसनीय !
अथवा यह लिखेंगे
१००% समर्पित ईमानदार प्रयोग शील तरक्की की भूख लगन शील विश्वसनीय कुशल रोज new सिखने बाला
आपके सर्टिफिकेट में क्या लिखेंगे !