दूसरों से अधिक अच्छा बनने का प्रयास ना करें क्योंकि इस पर आपका नियंत्रण नहीं है इसकी अपेक्षा बार-बार निरंतर कठोर प्रयास करें
motivational speech in hindi प्रेरक बचन |
१)यदि आप सफल होना चाहते है ,तो अपने में इतना जूनून एवं जज्बा पैदा करो की असफल होना असंभव हो जाये
(2)सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही आवश्यक है जितना मानव के लिए ऑक्सीजन तथा मछली के लिए पानी बिना आत्मविश्वास के व्यक्ति सफलता की राह पर अपने कदम बढ़ा ही नहीं सकता आत्म विश्वास एक ऐसी उर्जा है जो सफलता की राह में आने वाली हर अड़चनों हर कठिनाइयों एवं और परेशानियों से सहर्ष मुकाबला करने हेतु व्यक्ति को साहस प्रदान करती है
(3)दूसरों से अधिक अच्छा बनने का प्रयास ना करें क्योंकि इस पर आपका नियंत्रण नहीं है इसकी अपेक्षा बार-बार निरंतर कठोर प्रयास करें आप स्वयं की अधिकतम क्षमता योग्यता के अनुसार सर्वोत्तम बन सके
(4)भावनाओं में बहकर लिए गए बचकाने निर्णयआपकी सफलता की राह को अनावश्यक रूप से अवरूद्ध कर सकते हैं
(5)आचरण हीन व्यक्ति धनी तो हो सकता है लेकिन सफल व्यक्तियों की श्रेणी में शुमार नहीं हो सकता चरित्रहीन व्यक्ति गोर व्यसनी होते हैं एवं धीरे-धीरे स्वयं के कर्मों से ऐसे गर्त में गिरते जाते हैं एक समय बाद इन्हीं कर्मों के कारण वे अपना अस्तित्व खो बैठते हैं
(6)व्यापार में सफलता पाने के लिए अपने उत्पाद की गुणवत्ता, ग्राहकों का विश्वास उनकी संतुष्टि एवं मधुर व्यवहार बहुत आवश्यक है
(7)मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होसलो से उड़ान होती है
प्रेरणा दायक सूत्र
motivational speech in Hindi ,सर्व श्रेष्ठ प्रेरणादायक सूत्र ,सफलता के सूत्र सफलता किसे नहीं चाहिए सभी सफल होना चाहते हैं !
सफल
होने के लिए आपकी आशावादी सोच होनी आवश्यक है यदि हम अपने आसपास के लोगों
पर दृष्टि डालें तो हम पाएंगे की अधिकांश लोगों की सोच बहुत निराशावादी
भ्रमित एवं नकारात्मक होती है ! change your mind to succeed
लोग अपनी असफलता या सफलता के लिए दूसरों को या भाग्य को परिस्थिति को ही जिम्मेदार समझते हैं !
स्वयं की गलतियों पर उनका ध्यान जाता ही नहीं आप ऐसे व्यक्तियों को भी जानते होंगे जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत 0 जीरो से की और आज उनकी गणना रईस एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों में होती है!
कुछ व्यक्ति हर काम में सफल होते देखे जा सकते हैं क्या ऐसे लोगों के पास सफलता स्वयं बिना बुलाए चली आती है आपने यह भी कभी सोचा कि जब यह लोग सफल हो सकते हैं !
तो आप क्यों नहीं हो सकते सच्चाई तो यह है कि सफल आप भी हो सकते हैं जरूरत है तो बस अपनी सोच में परिवर्तन करने की अपने सोचने के ढंग में थोड़ा सा बदलाव करने से आप भी सफलता की सीढ़ियां चल सकते हैं !
आपने अधिकांश लोगों के मुंह से यह बात सुने होंगे यह संभव नहीं है यह नहीं हो सकता है अरे हमारा भाग्य इतना अच्छा नहीं है भाई होगा वही जो भाग लिखा है !
यह बात निराशावादी और भाग बादी सोच के परिणाम है ऐसे व्यक्तियों को हर चीज में नकारात्मकता और असफलता दिखाई देती है ऐसे लोग पलायन वादी होते हैं!
हमेशा हर कार्य को करने में ना करने की दुविधा में रहते हैं उनके हाथों पर आत्मविश्वास एवं उचित निर्णय क्षमता का अभाव होता है ऐसे व्यक्तियों को अपने को बदलने की आवश्यकता है !
सफलता हेतु कदम बढ़ाने से पूर्व आप अपनी सोच में कुछ बदलाव करें ! आप स्वयं आत्म निरीक्षण करें देखिए जीवन में कठिनाइयां मुसीबत और परेशानी आना रोज की घटना है !आप स्वयं सोच कर देखिए कि इन परिस्थितियों में आप क्या सोचते हैं क्या आप पीछे हटना पसंद करते हैं!
या आप वह काम ही त्याग देते हैं कि आप चुपचाप निराश होकर बैठ जाते हैं ! यदि आपकी सोच ऐसी है तो आपको अपनी सोच में बहुत बदलाव लाने की आवश्यकता है इस बात को हम बहुत जगह कह चुके हैं की सफलता की राह में असफलता आती ही है !
स्वयं की गलतियों पर उनका ध्यान जाता ही नहीं आप ऐसे व्यक्तियों को भी जानते होंगे जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत 0 जीरो से की और आज उनकी गणना रईस एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों में होती है!
कुछ व्यक्ति हर काम में सफल होते देखे जा सकते हैं क्या ऐसे लोगों के पास सफलता स्वयं बिना बुलाए चली आती है आपने यह भी कभी सोचा कि जब यह लोग सफल हो सकते हैं !
तो आप क्यों नहीं हो सकते सच्चाई तो यह है कि सफल आप भी हो सकते हैं जरूरत है तो बस अपनी सोच में परिवर्तन करने की अपने सोचने के ढंग में थोड़ा सा बदलाव करने से आप भी सफलता की सीढ़ियां चल सकते हैं !
आपने अधिकांश लोगों के मुंह से यह बात सुने होंगे यह संभव नहीं है यह नहीं हो सकता है अरे हमारा भाग्य इतना अच्छा नहीं है भाई होगा वही जो भाग लिखा है !
यह बात निराशावादी और भाग बादी सोच के परिणाम है ऐसे व्यक्तियों को हर चीज में नकारात्मकता और असफलता दिखाई देती है ऐसे लोग पलायन वादी होते हैं!
हमेशा हर कार्य को करने में ना करने की दुविधा में रहते हैं उनके हाथों पर आत्मविश्वास एवं उचित निर्णय क्षमता का अभाव होता है ऐसे व्यक्तियों को अपने को बदलने की आवश्यकता है !
सफलता हेतु कदम बढ़ाने से पूर्व आप अपनी सोच में कुछ बदलाव करें ! आप स्वयं आत्म निरीक्षण करें देखिए जीवन में कठिनाइयां मुसीबत और परेशानी आना रोज की घटना है !आप स्वयं सोच कर देखिए कि इन परिस्थितियों में आप क्या सोचते हैं क्या आप पीछे हटना पसंद करते हैं!
या आप वह काम ही त्याग देते हैं कि आप चुपचाप निराश होकर बैठ जाते हैं ! यदि आपकी सोच ऐसी है तो आपको अपनी सोच में बहुत बदलाव लाने की आवश्यकता है इस बात को हम बहुत जगह कह चुके हैं की सफलता की राह में असफलता आती ही है !
सोचें कि यदि आप अपने कार्य में एक बार असफल हो जाते हैं या दो बार सफल हो जाते हैं यह तीसरी बार भी असफल हो जाते हैं !
तो क्या आप इन असफलताओं से निराश होकर बैठ जाएंगे यह अपना रास्ता बदल देंगे यदि आपकी सोच इस तरह की है तो आपको स्वयं की सोच में निश्चित ही परिवर्तन लाने की आवश्यकता है !
तो क्या आप इन असफलताओं से निराश होकर बैठ जाएंगे यह अपना रास्ता बदल देंगे यदि आपकी सोच इस तरह की है तो आपको स्वयं की सोच में निश्चित ही परिवर्तन लाने की आवश्यकता है !
अपने सोचने के ढंग में बदलाव करना नितांत आवश्यक है सोच हमेशा सकारात्मक एवं आशावादी होनी चाहिए !
निराशावादी एवं पलायन वादी सोच को बदलना होगा सफलता की राह में आपदाएं विपदा अचानक आ जाती है ! आप मैं इन सब से संघर्ष करने का जज्बा होना चाहिए आंतरिक शक्ति की आत्म वल की सोच एवं आशावादी दृष्टिकोण की आवश्यकता हैं!
असफल
होने पर पलायन करने से व्यक्ति को सफल होने का मौका तो कभी मिल ही नहीं
सकेगा तथा असफलताएं मिलना भी मुमकिन है सोचे कि क्या करना चाहिए!
सीधी सी बात है कठिनाइयों से डटकर मुकाबला करेंगे पुनः प्रयास करें असफलताओं को स्वयं पर हावी ना होने दें !
अपनी सोच में थोड़ा सा बदलाव कर ले तो जीवन का रुख ही बदल जाएगा सकारात्मक एवं आशावादी सोच वाले व्यक्ति का जीवन सफल खुशहाल एवं जीवंत होता है !
अपनी सोच में थोड़ा सा बदलाव कर ले तो जीवन का रुख ही बदल जाएगा सकारात्मक एवं आशावादी सोच वाले व्यक्ति का जीवन सफल खुशहाल एवं जीवंत होता है !