कहाँ से आते हैं ये खतरनाक वायरस
Health Tips कहाँ से आते हैं ये खतरनाक वायरस,ये वायरस प्राणी से मनुष्य में सक्रमित हुआ वायरस हैं मासाहार करने के लिए कई प्रकार के जानवरों का मनुष्य मास सेवन करता हैं
और कई प्रकार के मास खाने के शोकिन लोग जानवर के स्पर्श और सेवन से मनुष्य अपने को कई घातक विमारियों का शिकार बना लेता हैं
और अपने को तबाई और मोंत के मुँह में धकेल देता हैं !
मासाहार
और अभक्ष्य (न खाने योग्य खाना )का सेवन करके और सनातन सस्कृति का उलंघन
करके भारतीय सस्कृति की अवहेलना के घातक परिणाम क्या हो सकते हैं यह अब
सभी को समझ में आ रहा हैं !
इसलिए
शाकाहारी जीवन जिए मासाहारी व्यक्ति केवल अपने लिए ही घातक नहीं होता
अपितु शाकाहारी के लिए भी घातक रोग फिर मनुष्य से मनुष्य में फेलते हैं इसलिए मास व्यसन आदि का सेवन न करे
क्यूंकि शाकाहार ऐसे वायरसों से रक्षा करता हैं !
ये वायरस उन्ही लोगो पर अटेक करता हैं जिनकी रोग प्रतिकारक शक्ति कमजोर होती हैं !
जो आपको इस सक्रमण ,वायरस से बचा के रखेंगे इसकी रोकथाम के लिए सबसे अच्छा और सरल उपाय
हैं
(१) देशी गाय के कंडे को जलाकर उस पर घी डालकर धुप करें !गाय के कंडे पर घी और कपूर से धुप करें
इसमें वायरस पनप नहीं सकता !
इससे सभी जगह रोकथाम की जा सकती हैं साथ ही इससे विभिन्य विमारियो के बिशाणु जीवाणु नष्ट हो जाते हैं
और आरोग्य प्रद वातावरण का निर्माण होता हैं
महा पुरषों ने पहले ही बता दिया
गाय के गोबर के कंडे पर किया गया धुप वातावरण को ऐसे खतरनाक विषानुओं से दूर रखने में कारगार हैं
(२)गरम चीजों का सेवन करें जेसे कालीमिर्च के साथ तुलसी के पत्ते खाये
(३)सूर्य भगवान का जल चढ़ाये अब लोग कहेंगे की हम तो मुसलमान हैं हम इसाई
हैं हम केसे जल चढ़ा सकते हैं भाई मेरे तुम धुप ले सकते हो दिन और रात का
अनुभव कर सकते हो तो जल क्यों नहीं चढ़ा सकते हो
सूर्य देव तो कह नहीं रहे की में मुसलमानों को ,में इसाइयों को धुप प्रकाश नहीं दूंगा
वह तो सबको एक जेसा मानते हैं इसलिए सूर्य देव को जल चढ़ाये !
(४)
अदरख और नमक का सेवन करे जो आपको खांसी जुखाम से बचा के रखेंगे नीम के
पत्तो का सेवन करें नीम के पत्तो का सेवन नहीं कर सकते तो नीम के पत्तो
को गरम पानी में डालकर उवाले और फिर उस पानी से स्नान करें
घर में धुप जरुर करें क्युकि आप रेगुलर घर में रहेंगे तो वेक्ठेरियां और वायरस व् विमारियों से बचे रहेंगे !
(५) गर्म चीजो का सेवन करें गर्म पानी पिये गरम दूध पिये चाय नहीं