१) एक समृद्य व्यक्ति की कहानी


hindi kahaniyan यह एक जबर Best Stories हैं इस kahani में इन्सान को आत्म निरीक्षण करने की सीख मिलती हैं दोस्तों आत्म निरीक्षण करना बहुत बड़ी उपलव्धि हैं 

 =<img . src = " प्रेरणा  -1 .jpg "alt " hindi kahaniyan" />
Hindi Kahaniyan ,



यह कहानी है एक समृद्ध सफल व्यक्ति की जिसके पास दुनिया  की सारी दौलत थी ऐसा  बनने के लिए लोग सपने देखा करते थे शानदार बंगले गाड़ियां अनेक फैक्ट्रियां हजारों कर्मचारी खूबसूरत पत्नी एक बेटा बेहिसाब बैंक बैलेंस सब कुछ था !

उसके पास कुछ वर्षों में  उसके जीवन में ऐसी घटना घटी! कि वह आसमान से जमीन पर आ गया बंगले विक गए फैक्ट्रियां बंद हो गई! पत्नी घर छोड़कर चली गई बेटा ड्रक्स एडिट हो गया और वह कर्ज में डूब गया उसे परमात्मा से नफरत हो !

गई उसे लगा कि भगवान ने जानबूझकर उस पर मुश्किलों का इतना बड़ा बोझ डाला है !एक समय भगवान ने उसको सपने में दर्शन दिए,वह ईश्वर पर बरस पड़ा और सारी तकलीफों का दोस्त ईश्वर पर मड़ दिया भगवान ने कहा कि मैंने तो तुम्हें एक खास व्यक्ति बनाकर भेजा था! 
'और तुम्हारी झोली में सारी सुख सुविधाएं दी था आज तुम जिस हालात में हो तुम्हारे गलत चुनावों की वजह से है इसमें मुझे दोष मत दो ,motivational tips hindi अपने भीतर देखोगे तो तुम्हें सारे कारण खुद ही मिल जाएंगे !

व्यक्ति ने भगवान से कहा कि अपनी गलतियों से आंखें मत चुराओ क्या मेरे बंगले बेचने का चुनाव मैंने किया था! भगवान ने कहा तुमने लालच में अपनी क्षमता से ज्यादा व्यापार फैलाया लेकिन अय्याशी के जाल में फस कर व्यापार पर ध्यान देना बंद कर दिया!

तुम भूल गए कि व्यापार बढ़ाने के लिए बंगलो के एवज में तुमने लोन लिए थे ! बंगलों के बिकने के जिम्मेदार तुम हो व्यक्ति बोला भगवान से बातें मत बनाओ क्या फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को मैंने कहा था कि काम छोड़ दो और विरोधियों के यहां नौकरी कर लो भगवान बोले इसके जिम्मेदार भी तुम हो !
शुरुआत में तुम कर्मचारियों के दुख सुख में भागीदार बनते थे! तुमने स्वयं फैक्ट्री जाना छोड़ा और कभी जानने की कोशिश नहीं की कि तुम्हारे अनुपस्थिति में क्या हो रहा है जिनके भरोसे तुमने फैक्ट्री छोड़ी विरोधी कंपनियों के हाथों में वह लोग भी विक चुके थे !

how to attract money कर्मचारियों ने पत्र लिखे मेल किए लेकिन तुम्हारे पास पढ़ने के लिए समय नहीं था वह व्यक्ति हक्का-बक्का था उसे बात समझ में आ रही थी !लेकिन उसमें दोष  अपने ऊपर लेने की हिम्मत नहीं थी !व्यक्ति बोला तुम्हारी बातें मान भी लूं !

लेकिन मेरी पत्नी को तो साथ निभाना थामैंने उसे जीवन की हर सुविधा दी थी भगवान भोले उसे भी तुमने भागने पर मजबूर किया था जब भी वह करीब आना चाहती थी तुम्हारे पास वक्त ही नहीं था तुम उसका जन्मदिन भी भूल गए थे !

बाद में मनाने की वजह स्टॉप के हाथों में state of mind गिफ्ट  भेज देते थे उसकी शारीरिक व मानसिक जरूरतों को अनदेखा किया ! कब तक सहन करती एक दिन तो यह  होना ही था !पत्नी के छोड़कर चले जाने के लिए ज़िम्मेदार भी तुम हो उस व्यक्ति ने रोते हुए भगवान से कहा तुम्हारी सारी बातें सच है!
लेकिन मेरे बेटे को ड्रग एडिक्ट मैंने नहीं बनाया मैंने उससे अच्छी कोचिंग दिलाई अच्छी गाड़ियों में घुमायाअच्छी  स्कूलों में पढ़ाया उसके ड्रग एडिक्ट बनने की जिम्मेदारी तो मुझ पर मत डालो भगवान बोले अपने बेटे की बर्बादी के जिम्मेदार भी तुम हो!

उस अबोध बालक ने अपना सारा वक्त ड्राइवर नौकर के साथ बिताया ! उनसे उसे जो जीवन मूल्य मिले उसने अपना लिया जब उसे पिता की जरूरत थी तुमने पैसे उसके हाथ में धर दिए आज तुम्हारे साथ जो भी घटा है वह तुम्हारे चुनाव की वजह से हुआ है !

उस व्यक्ति ने पश्चाताप से आंखें बंद कर ली और रोने लगा भगवान ने धीरे से उसके कंधे पर हाथ रख कर कहा बंदे आत्म निरीक्षण करो! तुम शुरुआत से अमीर नहीं थे तुम्हारी  सुविधाएं भले ही चली गई लेकिन तुम्हारी सोच और मेहनत आज भी तुम्हारे पास है तुम चाहो तो पत्नी को पा सकते हो!
 तुम चाहो तो बेटे को भी सही राह पर ला सकते हो तुम चाहो तो फिर से बंगले और फैक्ट्री बना सकते हैं दोस्तों यदि आप ईमानदारी से आत्म निरीक्षण करोगे और अपने सारे विचारों को लिखेंगे तो आपकी भीतर विचारों और भावनाओं का विस्फोट होगा हो सकता है, hindi stories 
सर्व श्रेष्ठ हिंदी कहानियों का संग्रह
और नया पुराने

,